केएस चौहान बने संयुक्त निदेशक सूचना, 4 अन्य अफसरों की भी हुई पदौन्नति

Uttarakhand


फोटो ऊपर दाएं से: श्री केएस चौहान, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री रवि बिजारनियां (बीच में), श्रीमती अर्चना और श्री बद्री चन्द

देहरादून ( By: Faizan Khan)

o सूचना विभाग में हुई अधिकारियों की पदोन्नति।
o के.एस. चौहान बने संयुक्त निदेशक।
o मनोज श्रीवास्तव एवं रवि विजारनियां की उपनिदेशक पद पर हुई पदोन्नति।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के 5 अधिकारियों को विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि विभाग में निर्धारित चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उपनिदेशक के.एस.चौहान की संयुक्त निदेशक, सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव एवं रवि विजारनियॉ की उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है। इनके अलावा वरिष्ठ सूचना अधिकारी बद्री चंद तथा श्रीमती अर्चना की सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। श्रीमती अर्चना वर्तमान में राजभवन में पोस्टिंग पर हैं।