वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के सामने छाया आर्थिक संकट, हालात सुधारने को सरकार से उम्मीद: स्वामी राजवीर सिंह

Uttarakhand


फोटो: स्कूल संस्थापक स्वामी राजवीर सिंह

अमरोहा ( रिपोर्ट: कलीम अंसारी )

कोरोना काल में पढ़ाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, स्कूलों के बन्द होने से सबसे ज़्यादा वित्तविहीन स्कूलों की हालत खराब हुई है। इसको लेकर अमरोहा जिले के वित्तविहीन स्कूलों के प्रबंधक, संचालक और और शिक्षक गंभीर मंथन करने लगे हैं।

ससकोस्कूलस्कूल

वित्तविहीन स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले और ओमवती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, डाहकबाड़ा-जमनखास सहित कई स्कूल संस्थापक स्वामी राजवीर सिंह का कहना है कि यूपी सरकार को स्कूल खोलने पर जल्दी फैसला लेना चाहिए, क्योंकि स्कूल ना खुलने से शिक्षक वर्ग और स्कूल स्टाफ की भी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने योगी सरकार से जल्दी ही स्कूल खोलने और आर्थिक मदद को लेकर इस विषय में राहत भरा फैसला लेने की अपील की है।

फ़ोटो: प्रधानाचार्य डॉ जगतवीर सिंह

स्कूल के प्राचार्य डॉ. जगतवीर सिंह का कहना है कि स्कूल बंद होने से प्रबंधन और स्टाफ के सामने आर्थिक समस्या तो है ही लेकिन साथ ही विद्यार्थियों का भी नुकसान हो रहा है। क्योंकि जिन बच्चों की पढ़ाई छूट रही है उन्हें अगली कक्षा में पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई-शिक्षा की ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में समस्या होती है, ये समस्या आर्थिक कमजोर परिवारों के सामने संसाधनों की भी है। प्राचार्य डॉ. जगतवीर सिंह ने उम्मीद जताई है कि राज्य की योगी सरकार अवश्य इस मामले में कोई राहत भरा फैसला लेगी।