ख़ास मुलाकात: नवनियुक्त सूचना आयुक्त योगेश भट्ट बोले “सूचना आयुक्त बनना बड़ी जिम्मेदारी…भ्रष्टाचार के विरुद्ध सूचना का अधिकार आम आदमी के हाथ में एक बड़ा हथियार”

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

उत्तराखंड के सूचना आयुक्त के रूप में योगेश भट्ट ने राजभवन में बुधवार को शपथग्रहण करने के बाद आयोग पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को पद एवं गोपनीयता की राज्यपाल ने राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में शपथग्रहण कराई। पेशे से वरिष्ठ पत्रकार रहे योगेश भट्ट को उत्तराखंड का सूचना आयुक्त बनने पर राज्यपाल ले.ज.गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम राजनीतिक, सामाजिक और पत्रकार जगत के गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कार्यभार संभालने के बाद उत्तराखंड सूचना आयोग में नवनियुक्त सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मीडियाकर्मी साथियों से मुलाकात की।

फोटो: राज्यपाल गुरमीत सिंह सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को शपथग्रहण कराते हुए

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि वे इस महत्वपूर्ण पद पर चुने जाने के लिए मुख्यमंत्री सहित चयन कमेटी के सभी सदस्यों का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त के रूप में उनके जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही है, ये एक महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी है। बातचीत में उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम बनने से लेकर आजतक उसकी उपयोगिता सिद्ध होती रही है, ये किसी से छिपा नहीं है कि सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के कारण ही आम आदमी को सरकारी विभागों से जनहित की सूचनाएं पाने का अधिकार मिला है और इससे विभिन्न भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले भी खुलते रहे हैं जिनपर सरकार कार्यवाही भी करती हैं।

फोटो: सूचना आयुक्त योगेश भट्ट से भेंट करते हुए मीडियाकर्मी साथी

भेंट में सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि आम आदमी को मिले इस सूचना का अधिकार का उद्देश्य सार्थक होता रहे और सूचनाओं से जुड़े जो मामले उनके समक्ष आएं उनमें वे अधिनियम के अनुसार न्यायसंगत भूमिका निभा सकें। उन्होंने ये भी माना कि सूचना का अधिकार आम आदमी के हाथ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक हथियार है।