कोरोना में बेहतर कार्य करने के लिए आशाओं और आंगनबाड़ियों को मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित

Uttarakhand


Big News Today

ऋषिकेश।
कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया।
सोमवार को राजीव ग्राम, ढाल वाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में भारतीय जनता पार्टी मुनी की रेती-ढाल वाला मंडल की ओर से कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना ने संपूर्ण विश्व को हिला कर रख दिया है। इसके बावजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिन रात लोगों की सेवा कर अपने कर्तव्य का बेहतरीन ढंग से पालन किया है। कहा कि जरूरत के समय आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आगे आई हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया। पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि कैबिनेट सुबोध उनियाल की सूझबूझ से ही प्रदेश व नरेंद्र नगर विधानसभा में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है।
मौके पर मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव बीना जोशी, राफ्टिंग रोटेशन अध्यक्ष दिनेश भट्ट, मंडल महामंत्री भगवती काला, गोपाल चौहान, विश्वेश्वरी उनियाल, सुमन कोटनाला, सरोज कुकरेती, कमलेश भट्ट, राकेश सेंगर, शंकर नौटियाल, शुभम बेलवाल आदि उपस्थित थे।