तालीम का चिराग़ हर बच्चे के दिल-दिमाग़ में हो रोशन, स्टैण्डर्ड कॉन्वेंट स्कूल का यही है मकसद: हाजी सईद अहमद

Uttarakhand


कांठ/मुरादाबाद (रिपोर्ट: कलीम अहमद अंसारी)

जनपद मुरादाबाद के तहसील कस्बा कांठ में अभी शिक्षा को बढ़ावा देने की काफी ज़रूरत है, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोग इस तरफ ध्यान भी दे रहे हैं। छोटे-छोटे शिक्षण संस्थाएं इलाके में शिक्षा का चिराग रोशन करने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक शख्शियत हैं मोहल्ला पृथ्वीगंज के स्टैण्डर्ड कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक हाजी सईद अहमद, जो अपने स्कूल के ज़रिए तालीम को हर बच्चे में आम करने की कोशिश कर रहे हैं।

फोटो: स्कूल प्रबंधक हाजी सईद अहमद एवं टीचिंग स्टाफ

एक बातचीत में बाबू सईद अहमद ने कहा कि हमारी ख्वाइश है कि तालीम यानी शिक्षा का चिराग हर बच्चे के दिल-दिमाग मे रोशन होना चाहिए। सर्वसमाज के बच्चे शिक्षा हासिल करें और आगे बढ़कर अपने परिवार, अपने नगर और देश का नाम रोशन करें। अपने स्टैण्डर्ड कान्वेंट स्कूल की खूबियां बताते हुए सईद अहमद बोले कि अंग्रेज़ी मीडियम में पढ़ाई से बच्चे फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हैं, इससे बच्चों के भविष्य और उनके कैरियर में बेहतर संभावनाएं बनती हैं और यही हमारा मकसद है। अंग्रेज़ी के साथ ही हिंदी, संस्कृत, उर्दू, गणित जैसे सभी विषयों पर हमारा टीचिंग स्टाफ पूरी गंभीरता से मेहनत करता है।

प्रबंधक सईद अहमद ने कहा कि साफ नियत और सही मकसद के कारण स्कूल में बच्चों की अच्छी तादाद है। प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ की मेहनत से कामयाबी भी मिलती है, जिसमें स्मार्ट क्लासेज की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों की सुरक्षा और निगरानी के लिए स्कूल और कक्षाओं में cctv कैमरे भी लगे हुए हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मधुलिका बिश्नोई का कहना है हम स्कूल के सभी बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं, बच्चों को एक समान शिक्षा के साथ ही नैतिक मूल्यों को भी सिखाया जाता है ताकि वे ना केवल शिक्षित इंसान बने बल्कि एक बेहतर सामाजिक इंसान भी बने । मधुलिका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है उनका स्कूल आगे चलकर और तरक्की करेगा।