देहरादून ( Big News Today)
आगामी 21 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य रायपुर स्थित राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैचों में भारत सहित विभिन्न देशों के लेजेंड खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
मैचों के दौरान काफी संख्या में लोगों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आयोजकों से उक्त मैचों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समय से अपनी सारी तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर को क्रिकेट मैचों के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने तथा क्षेत्राधिकारी यातायात को मैच के दौरान खिलाड़ियों व मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एवं उनके आने व जाने के मार्गो पर आवश्यकता अनुसार यातायात डायवर्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल , क्षेत्राधिकारी यातायात पल्लवी त्यागी , क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी तथा पुलिस- प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।