Big Breaking-: SSP दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर किए निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के तबादले , हेमंत खंडूरी को बनाया पीआरओ एसएसपी

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के किए तबादले। जिसमें 4 इंस्पेक्टर और 24 दारोगाओं के ट्रांसफर।

इंस्पेक्टर खुसीराम पांडे को ऋषिकेश कोतवाल।।

एसएसपी के पीआरओ रहे SI कुंदन राम को थानाध्यक्ष रायपुर की ज़िम्मेदारी।

Si कुलदीप पंत को बनाया गया रायवाला थानाध्यक्ष।।

निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया।

निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी शाखा देहरादून की ज़िम्मेदारी।

एसआई मनमोहन नेगी से रायपुर थाना हटाकर दिया प्रभारी एएचटीयू पुलिस कार्यालय।

हेमंत खंडूरी बने पीआरओ SSP देहरादून।

एसआई नरेंद्र पुरी को चौकी इंचार्ज लक्खीबाग बनाया गया।

एसआई धनीराम पुरोहित को आईटी पार्क चौकी प्रभारी बनाया गया।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने जारी किए आदेश।