एसएसपी देहरादून ने 6 सीओ के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, इनको दी सीओ सिटी की ज़िम्मेदारी , सीओ ट्रैफ़िक बनाया नीरज सेमवाल को

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को निम्न पुलिस उपाधीक्षको (सीओ)के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन किया ।साथ ही सभी सीओ को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के एसएसपी ने दिए निर्देश।

सीओ भाषकर लाल शाह को दी सीओ सिटी की ज़िम्मेदारी।

सीओ आशीष भारद्वाज को सीओ प्रेमनगर बनाया गया।

सीओ नीरज सेमवाल को सीओ मसूरी के साथ सीओ ट्रैफ़िक की ज़िम्मेदारी दी गयी।

सीओ अनिल जोशी को दुबारा नेहरू कॉलोनी सीओ बनाया गया।

सीओ जूही मनराल को दुबारा सीओ डालनवाला के साथ पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स की ज़िम्मेदारी दी।

सीओ संदीप नेगी को सीओ विकासनगर बनाया गया।