विधानसभा Big News Today
विधान सभा सत्र में मीडिया से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। विधानसभा कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत महत्वपूर्ण प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी किया जायेगा।
विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए एवं बाईट प्रबन्ध के लिए निर्धारित चिन्हित स्थल पर वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था होगी। यहाँ पर सजीव प्रसारण की सुविधा दी जायेगी। सत्र की वेबकास्टिंग भी की जायेगी, इससे संबंधित इंटरनेट व तकनीकी प्रबन्ध की व्यवस्था सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की जायेगी।
विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण होना जरूरी है, प्रमाण-पत्र न होने पर आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ0 अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक के0एस0चौहान एवं उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।