विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों को सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया

Uttarakhand



देहरादून 24 अगस्त Big News Today

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सदन में प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय के अंतर्गत उत्तरित किया गया।
अवगत करा दें कि प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद 25 बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान माननीय सदस्यों के तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उत्तरित किया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों को सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने कहा कि सभी मंत्रियों ने भी पूरी तैयारी के साथ प्रश्नों का जवाब देकर सदस्यों को संतुष्ट किया इसके लिए भी मंत्री परिषद का आभार व्यक्त किया।