देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
आज पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने क्षेत्राधिकारी डोईवाला की उपस्थिति में थाना रानीपोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें SP द्वारा
- मालखाने का निरीक्षण ,मालों का रखरखाव एवं मालों की स्थिति
- शस्त्रों का निरीक्षण एवं रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश
3. थाना अभिलेखों का रखरखाव
4. थाना भवन व मैस आवासीय परिसर)
- थाना परिसर में खडे वाहन(लावारिस ,एमवी एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
6. CCTNS के आई.आई.एफ.फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश
- NCRB, On line प्रार्थना पत्रों की जांच
8.थाना परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण
9 सभी उप निरीक्षकों को टैब के माध्यम से ऑनलाइन आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा* थाना रानीपोखरी के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने तथा थाना अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना हाजा पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गये साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण/ अनावरण व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना हाजा के मालखाना, रजिस्टर आदि का रखरखाव उच्च कोटि का पाया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में थाने पर नियुक्त समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को महिला दिवस की बधाई दी गई ।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा सलामी गार्द को उनके उच्चकोटि के टर्नआउट के लिये नगद पुरस्कार दिया गया एवं मालखाना मोहर्रीर को मालों के रखरखाव के लिए नगद पुरस्कार दिया गया* ।