श्रीजा रावत ने कैलिफोर्निया से पूरी की LLM की पढ़ाई, पूर्व CM व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र रावत की पुत्री हैं श्रीजा

Dehradun Delhi Haridwar Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून) I उत्तराखंड की बेटी श्रीजा रावत ने कैलिफोर्निया से अपनी एल एल एमएम की पढ़ाई पूरी करते हुए ‘कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ में विधि स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हैI गौर तलब है कि श्रीजा रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पुत्री हैं I

अपनी पुत्री की इस उपलब्धी पर वर्तमान हरिद्वार सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खुशी व्यक्त करते हुए लिखते हैं किकहते है, ‘संकल्प निश्चयति भाग्यम’ अर्थात संकल्प ही भाग्य का निर्धारण करता है। आज हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और आत्मिक संतोष की अनुभूति हो रही है कि हमारी कनिष्ठ पुत्री श्रीजा ने कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से ‘कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ में विधि स्नातकोत्तर (एल.एल.एम) की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है।

यह केवल श्रीजा की नहीं, बल्कि हमारे पूरे परिवार की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उसकी वर्षों की कठिन मेहनत, अटूट लगन और अडिग संकल्प ने इस सपने को साकार किया है।

हम परमात्मा के चरणों में विनम्र धन्यवाद अर्पित करते हैं, जिन्होंने सदैव श्रीजा पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखी। साथ ही, हम उन सभी शुभचिंतकों, गुरुओं, मार्गदर्शकों और मित्रों के प्रति भी अपना आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस यात्रा में उसे संबल, प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया।

राज्य की होनहार बेटी श्रीजा रावत की इस उपलब्धी पर बिग न्यूज टुडे परिवार भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है I