अच्छी खबर-: कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क बैग और जूते देने के महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने किए आदेश जारी

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता एवं बैग हेतु धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में नए आदेश जारी किए

उपर्युक्त विषयक शासनादेश सं०-933 / XXIV-A-2/ 2021-27 / 2021 दिनांक 7 जनवरी, 2022 एवं शासनादेश सं0-30 / XXIV-A-2 / 2021-27 / 2021 दिनांक 7 फरवरी, 2022 द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता एवं बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु निदेशालय के पत्र संख्या अर्थ-2 / 16001-07 / 5क (02)/05/2021-22 / दिनांक 15.03.2022 द्वारा जनपदवार धनराशि आवंटित की गयी है। जिसका भुगतान छात्र-छात्राओं को डी०बी०टी० (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किया जाना है।