आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जाबांज सैनिकों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन त्रिनेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चमोली निवासी जाबांज लांस नायक रुचिन सिंह रावत एवं सिरमौर हिमाचल प्रदेश निवासी वीर शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट  पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को ये वीर शहीद हो गए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीदों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे शहीदों को यह देश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार हर पल सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा हमारी सरकार शहीद रुचिन सिंह रावत के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने परिजनों से इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की। 

शहीद जवान के प्रति कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप कुंवर एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की। देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों के प्रति big news today. In परिवार भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदनाएं व्यक्त करता है।