देहरादून
शहर में सीवर लाइन के चोक होने से कई स्थानों पर परेशानी हो रही है। पुरानी सीवर लाइन को बदलने और नई सीवर लाइन डालने को लेकर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के परेशान लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया।
वार्ड 56 से नामित पार्षद विपिन राणा के नेतृत्व में बड़ी तादाद में क्षेत्रीय लोगों ने जल संस्थान के मुख्यालय पहुंचकर मुख्य महाप्रबन्धक एसके शर्मा से मुलाकात की। मुख्यालय में क्षेत्रीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक से नेहरू कॉलनी में सीवर लाइन डालने की मांग की और अपनी समस्या से अवगत कराया। नामित पार्षद विपिन राणा एवं अन्य ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन-मांगपत्र सौंपा है। उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही जलसंस्थान इस समस्या से निजात देने के लिए कदम उठाएगा। मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सीवर की समस्या को दूर करने के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा।
जल संस्थान मुख्यालय पहुंचने से पहले क्षेत्रीय लोगों ने शहीद आंदोलनकारी रविन्द्र रावत स्मारक पर इकट्ठे होकर सीवर से हो रही परेशानी पर चर्चा की। नेहरू कॉलोनी के A ब्लॉक, B ब्लॉक और C ब्लॉक के लोग इस चर्चा में शामिल हुए। सीवर से हो रही परेशानी को बताते हुए कई लोगों ने कहा कि आय दिन सीवर चोक होने से दिक्कत हो रही है और कॉलोनी में गंदगी पसर जाती है। जल संस्थान में सीवरकर्मी की कमी होने से ठीक होने में कई दिन लग जाते हैं साथ ही काफी पैसे भी खर्च होते हैं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, शहीद स्मारक समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर, पूर्व डीएवी प्राचार्य डॉ. डीके सक्सेना, विजय मिश्रा, आशा भारद्वाज, मनुज गुप्ता, सोहन सिंह बिष्ट
एड. नित्यानंद जोशी, नवाब हुसैन, इरशाद कुरैशी, नरेंद्र राणा, बॉबी धीमान, बॉबी पंवार, मंजू हरबोला शामिल रहे।