देखिए वीडियो गंगा में कैसे डूबा एक व्यक्ति फिर SDRF ने निकाला

Uttarakhand


नीचे देखिए वीडियो

देहरादून

ऋषिकेश ढालवाला में गंगा में एक व्यक्ति की डूब कर मृत्यु हो गई। हालांकि sdrf के बचाव दल ने व्यक्ति को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। देखिए वीडियो में किस प्रकार sdrf की टीम ने व्यक्ति को नदी से निकालकर बचाने की कोशिश की थी।

गंगा से व्यक्ति को निकालते हुए sdrf सदस्य

आज ढालवाला SDRF टीम को समय 1730 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश घाट पर एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है।
जिस सूचना पर तत्काल ही मय उपकरण घटनास्थल को रवाना हुई, टीम के द्वारा गहन सर्चिंग के डूबे व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला और जीवन की संभावनाओं को देखते हुए तत्काल CPR दिया किन्तु सफलता प्राप्त नही हुई, टीम द्वारा शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया।