एम्स ऋषिकेश में भर्ती एसडीएम संगीता कन्नौजिया वेंटिलेटर पर, एम्स प्रशासन ने हालत बताई ख़राब, दवा के साथ दुआओं की भी ज़रूरत

Uttarakhand


ऋषिकेश BNT

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स अस्पताल में भर्ती लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया की हालात चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों के अनुसार उनका बीपी लगातार गिर रहा है, रक्तचाप को बनाए रखने के लिए दवाएं दी जा रही हैं, साथ ही उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन भी पाया गया है। विभिन्न विभागों के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।