देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक कराए जाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को विशेष ( वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु ) आदेश निर्देश दिए गए l आदेश निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर से टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना की गई !
इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 28 जनवरी 22 को शीतला नदी पुल पर से अभियुक्त *कादिर को एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त थाना हाजा पर दिनांक 21 अगस्त 21 को पंजीकृत हुए मुकदमे धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं भी वांछित है जो बदस्तूर फरार चल रहा था जिसको अंतर्गत धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा !
नाम पता अभियुक्त
कादिर पुत्र तसदुक निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
(1) अवैध तमंचा = 01
(2) जिंदा कारतूस = 01
आपराधिक इतिहास
“”(1) मु.अ.स. 26/20 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम
(2) मु.अ.स. 246 /20 धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम
(3) मु.अ.स. 194/ 21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
(4) मु.अ.स. 40/22 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम
पुलिस टीम
(1) Si. ओमवीर सिंह
(2) का. नीरज
(3) का. प्रमोद