देहरादून ( Big News Today)

देहरादून सेवायोजन कार्यालय में शनिवार को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों की लंबी लाइन देखने को मिली।सेवायोजन विभाग द्वारा सभी तैयारी की गयी थी ।रोजगार मेले में पहुंचीं 36 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 324 युवाओं को नियुक्तिपत्र दिए। साथ ही 204 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साझात्कार के लिए बुलाया गया। मेले में कुल 908युवाओं ने पंजीकरण कराया था।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हमारा उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस बार मेले में 36 निजी कंपनियों ने अधिक से अधिक पदों पर रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर दिए।अजय सिंह ने बताया कि मेले में करीब 908 बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 324 आवेदकों को नौकरी मिली। इनमें 237 पुरुष और 87 महिलाएं शामिल हैं। मेले में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन वाले युवा शामिल हुए। सुबह 10 बजे के पहले से ही युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
