विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की दीं शुभकामनाएं

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभी प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चौत्र नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और यह पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह नववर्ष राष्ट्र व आपके लिए शुभकारी हो, प्रदेश में सुख-समृद्धि बनी रहे और आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो, यही भगवान से प्रार्थना है।