विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने की कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज अपने विधानसभा कार्यालय देहरादून में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। कोटद्वार के चौमुखी विकास के लिए नगर में एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण की व्यवस्था के लिए खेल विभाग को निर्देशित किया। इसी प्रकार चार धाम यात्रा के लिए कोटद्वार से हेली सेवा प्रारंभ करने के दिशा में एक हेलीपैड के निर्माण का आदेश उप जिलाधिकारी को दिया। पानी के जर्जर पाइप लाइन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही कोटद्वार चेक पोस्ट से बी एल रोड मोटर मार्ग का मरम्मत भी विधानसभा अध्यक्ष का एक प्रमुख विषय रहा जिसके लिए की उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया। शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कोडिया, सिद्धबली मंदिर आदि रमणिक स्थानों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण प्रारंभ करने का आदेश किया। नगर की लंबे समय से चल रही एक प्रमुख मांग बस अड्डे के विषय में भी विधानसभा अध्यक्ष ने परिवहन विभाग को स्थान को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप प्रभागीय वन अधिकारी लैंसडाउन सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम कोटद्वार आशीष कुमार , जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक महाप्रबंधक परिवहन निगम राकेश कुमार, सहायक अभियंता परिवहन मुख्यालय देहरादून प्रमोद कुमार दीक्षित तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा आकृति गुप्ता उपस्थित थे।