उत्तराखंड विधानसभा सत्र: विधायकों के सदन में फोन इस्तेमाल करने पर स्पीकर हुई नाराज, सदन के भीतर मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी कड़ी कार्यवाही

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने पीठ से कड़क सन्देश दिया। स्पीकर ने विधायकों को सदन में रहने के दौरान फोन इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि  सत्र के पहले दिन कई विधायक फोन का इस्तेमाल करते रहे। कहा कि फोन का इस्तेमाल करते हुए विधायक पाए गए तो कर्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी हिदायत दी।