देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के सहयोग से तीन दिवसीय बाल विधानसभा शुरू हुई। इसमें स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बाल विधायकों से संवाद किया। उन्हें विधानसभा सत्र के संचालन व विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी दीं।
त्यागी रोड स्थित एक होटल में आयोजित बाल विधानसभा कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बाल विधायकों का मार्गदर्शन किया। संवाद के दौरान बाल विधायकों ने स्पीकर से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से संबंधित सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासा के अनुरूप संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया। प्रतिभागी बाल विधायकों ने पोक्सो, नशाखोरी, लिंगानुपात व भ्रूणहत्या जैसे गंभीर मुद्दे पर अपने विचार रखे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि बाल विधानसभा के यह 70 प्रतिभागी प्रदेश के लाखों बच्चों के साथ भविष्य के भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी बाल विधायकों को विधानसभा भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।