कोटद्वार/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रस्तावित योजनाओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने आज जनपद स्तरीय एवं समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनहित की विकास परियोजनाओं में हो रही लेटलतीफी को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नाकाबिले बर्दाश्त है.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडू़ड़ी ने कहा कि अगर विकास कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार अथवा अनावश्यक लेटलतीफी की सूचना मिली तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं में देरी से न केवल जनता के धन का अपव्यय होता है, बल्कि जनहित भी प्रभावित होता है.