कोटद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कोटद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी ने मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये डोर-टू डोर जनसंपंर्क किया। उन्होंने भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता, मोटाढांग, दुर्गापुरी, उमरावनगर, किशनपुरी समेत कई गांव में पहुंचकर लोगों से वोट मांगे। इस दौरान प्रत्याशी ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी। कहा सरकार में हर वर्ग का हित सुरिक्षत है। प्रत्याशी ने उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत और डबल इंजन की सरकार में डबल राशन जैसी उपलब्धियां का बखान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने वाली जनता अब इस चुनाव में प्रत्याशियों की दिशा और दशा तय करेगी। इस मौके पर अमित भारद्वाज, बिरेंद्र बिष्ट, मनोज कुंडलियां सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।