पौड़ी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता के माता पिता से मुलाकात कर दिवंगत बेटी की हत्या पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावतने कहा कि देवभूमि के सौहार्द को दूषित करने वालों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जा सकता. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने के लिए मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाएगी और परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.
सांसद तीरथ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस हत्याकांड से बेहद आहत हैं. सरकार की ओर से इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है. प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में संलिप्त किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो. दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो एक नजीर साबित होगी.