देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अपनी चोट से उबर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऊपरी चोटों से उबरते ही लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा। जिसके लिए वह एंबुलेंस से दोपहर करीब डेढ़ बजे बाद मैक्स अस्पताल से रवाना हो गए। यहां से वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट जांएगे और उन्हें मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।

डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ ने इसके लिए सहमति दे दी। यहां उनके घुटने और टखने की चोट का भी उपचार किया जाएगा। मुबंई में ऋषभ पंत के बीसीसीआइ के खेल आर्थोपेडिक डॉक्टरों की देखरेख में रहने की उम्मीद है।