क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट, पंथ को काफी चोटें आईं लेकिन खतरे से हैं बाहर

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ है. हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई.. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली से घर लौटते समय यह बड़ा हादसा हुआ रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है की शुक्रवार को आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीएमडब्ल्यू कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। यह सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनकी पीठ पर गहरे जख्म आ गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं. डॉक्टर उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कह रहे हैं.