चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने ली कार्यसमिति की बैठक,केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाए -रेखा आर्या

Champawat Dehradun Uttarakhand


चंपावत,देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। चंपावत की प्रभारी मंत्री व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को कार्यसमिति की बैठक ली। बैठक से पहले मंत्री रेखा आर्या का जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं को जरूरी आगामी चुनावों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओ को आगामी चुनावी रणनीति को धार देने के साथ ही ठोस कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ ही सरकार व संगठन में सामंजस्य भी चर्चा के मुख्य एजेंडा में शामिल है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आगामी समय मे देश मे लोकसभा व प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा हर प्रकार की चुनौती का सामना करने को तैयार है।

साथ ही कैबिनेट व प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओ से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को सभी लोग हर व्यक्ति तक पहुंचाए। हमारी कोशिश है कि हम हर जरूरतमंद तक सरकार की जनउपयोगी योजनाओ को पहुंचाए इसके लिए हमे कार्य करना चाहिए। सरकार की योजनाओ के बारे में बताते हुए प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा के देश में मोदी के नेतृत्व में आज देश का चौमुखी विकास हो रहा है। आज प्रदेश में भी धामी कुशल नेतृत्व में कई सारी योजनाए चलाई जा रही हैं।