लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में चल रहे “सशक्त उत्तराखंड@2025 चिंतन शिविर” में मंत्री रेखा आर्या ने किया प्रतिभाग

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज मंत्री रेखा आर्या ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित तीन दिवसीय “सशक्त उत्तराखंड@2025 चिंतन शिविर” के अंतिम दिन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रतिभाग किया, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए हो रहे इस चिंतन शिविर के आने वाले समय में राज्य को अच्छे परिणाम मिलेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, एल फैनई, सचिवगण एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!