‘रोशनी’ कर रही है जरूरतमंद परिवारों में खुशियों की रोशनी बिखेरने की कोशिश!

Uttarakhand


Photo: राशन वितरण करते हुए रोशनी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य

देहरादून ( रिपोर्ट: फैज़ान खान)

देव सुमन नगर में जरूरतमन्द लोगो को खाद्य सामग्री वितरित की गई । खाद्य सामग्री का वितरण ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से रोशनी जन सेवा संस्था के संरक्षक एवँ कॉंग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजीव महर्षि द्वारा किया गया। इस मौके पर राजीव महर्षि ने कहा कि कोरोना काल मे तमाम लोगों के कारोबार और रोजगार प्रभावित हुए हैं इसलिए संस्था एक छोटा सा प्रयास निरतंर जरूरत मन्द लोगो के लिए कर रही है । इस मौके उन्होंने सहयोग करने वाली संस्था ऑक्सीजन फ़ॉर दून का आभार प्रकट किया ।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा निर्बल एवँ गरीब जनता की निरंतर सेवा की जाएगी और उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्ये की सरहाना की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि रोशनी जन सेवा संस्था द्वारा इस प्रकार की सहायता के लिए हमेशा प्रयाश किये जाते हैं और आने वाले समय में संस्था जरूरत मन्द लोगो की सहायता के लिए अपने प्रयास को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगी। संस्था के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि संस्था विगत कई वषों से सामाजिक कार्ये कर रही हैं ,हमारे द्वारा स्वास्थ्य शिविर विकलांग शिविर का आयोजन एवँ शिक्षा सामग्री आदि आवंटित करने का काम समय-समय पर किया जाता है। इस कार्यक्रम में कोंग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अनुराग ,जगन्नाथ कनोजिया , बबलू सहित संस्था के सचिव जसवंत सिंह , संगीता सैनी निम्मी सिंह और निशा कुमारी आदि उपस्थित रहे।