हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा पर जमकर हमला बोला, हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा भाजपा राज में ड्रग माफियाओं के शिकंजे में पुण्य-पवित्र ‘‘धार्मिक धाम हरिद्वार’’ देवभूमि उत्तराखंड की पुण्य पावन पवित्र नगरी हरिद्वार, जहां समुद्र मंथन से निकला अमृत छलका हो, जहां पापनाशिनी, मोक्षदायिनी माँ गंगा की अविरल धारा बहती हो, ऐसे धार्मिक धाम को भाजपाई सत्ता ने अवैध नशे, चरस, गांजा, स्मैक, हेरोईन जैसे अनेकों मादक पदार्थों की न सिर्फ गर्त में धकेला, बल्कि भाजपाई अधर्मी सत्ता की सरपरस्ती में ‘‘महाकुंभ’’ के दौरान कोरोना की विभीषिका में खुला भ्रष्टाचारी खेल खेला गया।
अवैध नशे के माफियाओं ने पवित्रधाम हरिद्वार की पीढ़ियों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र किया है, कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगे और मादक पदार्थ के माफियाओं की रूह कांप जाए, ऐसा कड़ा दंड देंगे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कल ही ऊधमसिंह नगर में नकली दवाईयों की फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां करोड़ों रु. की फर्जी दवाई बनाने का खुला खेल चल रहा था। इससे पहले रुद्रपुर में भी नकली एंटीबायोटिक्स व दूसरी दवाईयों के खुले खेल का खुलासा हुआ था। दिसंबर, 2018 में भी इसी प्रकार नकली दवाईयों के जाल का खुलासा हुआ। अप्रैल, 2021 में कोरोना काल में कोटद्वार में फर्जी रेमडिज़िविर इंजेक्शन बनाने का खुलासा हुआ व भारी मात्रा में फर्जी इंजेक्शन पकड़े गए। एक अनुमान के अनुसार, देश की 20 प्रतिशत नकली दवाईयां उत्तराखंड में धड़ल्ले से बनाई जा रही हैं।
साल 2018 से नकली दवाईयां बनाने और बेचने के इस जानलेवा धंधे का बार-बार खुलासा हुआ है, पर कार्रवाई कुछ नहीं। नकली दवाईयों से उत्तराखंड और देश के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का यह धंधा भाजपा सरकार में खुलेआम फलफूल रहा है। साफ है कि भाजपा सरकार की सीधी मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं।
उत्तराखंड और धार्मिक धाम हरिद्वार को नशे और ड्रग्स माफिया से बचाईये, भाजपा को हराईये!