डोईवाला / देहरादून ( By: Faizan Khan )
महामारी के इस दौर में लॉक डाउन और कोरोना का दंश, ये दोनों ही आम आदमी के जीवन पर बहुत बुरा असर डाल रहें हैं। आम आदमी मध्यम वर्गीय परिवार तक अपनी रोज़ी रोटी और रोजगार के संकट से जूझ रहे हैं। अपने रोजगार से नुकसान उठा चुके लोगों के परिवारों के सामने आर्थिक तंगी भी आने लगीं हैं। ऐसे में समाज के कई संवेदनशील लोग गरीबों और जरूरतमंद लोगों की पैसे और खाद्य सामग्री से मदद कर रहे हैं। ऐसी ही एक समाजसेवी और नेता हैं किन्नर मैडम रजनी रावत, जिन्होंने डोईवाला के ग्राम खता में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को राशन और खाद्यान्न वितरण किया जिससे उनकी कुछ मदद हो सके। मैडम रजनी रावत ने 100परिवारों को राशन और खाद्यान्न उपलब्ध कराया है।
मैडम रजनी रावत ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा से ही आम आदमी के हितों के लिए काम करती रहीं हैं। कोरोना की इस महामारी में गरीबों की जितनी मदद की जाए उतनी कम है। रजनी रावत ने कहा कि अगर उन्हें अपना सब कुछ बेच कर भी गरीबों की मदद कर सकें तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
राशन और खाद्यान्न की सहायता मिलने पर ग्रामीणों ने भी किन्नर मैडम रजनी रावत का आभार व्यक्त किया जिससे कि आम आदमी को राहत मिल पाई। मैडम रजनी रावत ने कुछ दिन पहले ही कोरोना से लड़ाई में सरकार का सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का चेक सीएम तीरथ सिंह रावत को भेंट किया था। कई चुनाव लड़ चुकीं रजनी रावत महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं।