देहरादून रिपोर्ट -: फ़ैज़ान खान
उत्तराखंड में चुनाव के रिज़ल्ट का समय लगभाग क़रीब आ गया है ऐसे में सभी पार्टियाँ और सभी प्रत्याशी अपने अपने रिज़ल्ट और मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गए है
आने वाली 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है और सभी तैयारी भी कर ली है
“बिग न्यूज़ टुडे” से बातचीत के दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक राजकुमार ने मतगणना की तैयारियों को लेकर बताया की सभी तेयारिया हमारी पूरी है और हमने सभी के आई डी पत्र और वैक्सीन प्रमाण मतगणना स्थल पर जमा करा दिया है और सभी को निर्देशित भी कर दिया गया है
वर्तमान प्रत्याशी राजकुमार ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वहाँ पर सभी पार्टियों के टेंट को सही तरीक़े से नही बनाया गया है और ना ही वहाँ LED टीवी की व्यवस्था हुयी है राजकुमार ने DM देहरादून से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और जल्द से जल्द सभी तेयारियाँ पूरी करने को भी कहा EVM मशीनो की देखरेख में और कड़ी सुरक्षा के लिए भी डीएम से माँग की ।