देहरादून/हरिद्वार #dehradun #haridwar (Big News Today) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व #jimcorbett के वन क्षेत्र से लाई गई एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क #rajaji_national_park के मोतीचूर वन क्षेत्र में बाड़े से छोड़ा गया है। इस मौके पर पार्क में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को मोतीचूर रेंज में राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। सभी ने जंगल सफारी की और राजाजी पार्क में विचरण करते हुए जानवरों को देखा।
राजाजी को पर्यटन हब बनाने के प्रयास:धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का यह क्षेत्र पर्यटन हब बने, लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। आज राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज में एक बाघिन को छोड़ा गया है। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय वन मंत्री से राज्य की विकास योजनाओं में वन विभाग की अड़चनों को दूर करने की भी मांग की है। कई विकास योजनाएं वन भूमि क्षेत्र के कारण अधर में लटकी हैं। सीएम ने कहा कि मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को रोकने की योजनाओं पर भी उत्तराखंड सरकार काम कर रही है।
वनों से जुड़े पर्यटन की अपार संभावनाएं: सुबोध उनियाल
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में वनों से संबंधित नेशनल पार्कों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और राजाजी टाइगर रिज़र्व नेशनल पार्क के रूप में हमारे पास पर्यटन के लिए बड़े स्थान हैं। इसलिए हमारी सरकार वन्य जीवों से जुड़े पर्यटन विकास को बढ़ावा दे रही है, साथ ही वन्यजीव संरक्षण के मानकों का भी पालन किया जा रहा है।
राजाजी पार्क में इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा उपस्थित थे।
राजाजी पार्क और जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में आप भी आइये और जंगल सफारी का आनन्द लीजिये।