नजीबाबाद (By: Altaf Husain)
नजीबाबाद इलाके में कल शाम से लगातार हल्की और भारी बारिश हो रही है। इस प्रकार की बारिश से कच्चे मकानों और दुकानों को खतरा हो जाता है, क्योंकि पुराने या कच्चे भवनों और दुकानों में लगातार बारिश से कमजोरी आ जाती है और उनके गिरने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे ही खतरे की ज़द में आकर एक साइकिल-पंचर की दुकान ढह गई। ये घटना वहां पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बारिश के चलते हमीद चेयरमैन चौक के निकट वहाब साइकल पंचर वाले की दुकान गिर गई। संयोग से साइकिल की दुकान वाला हादसे में बच गया है हालांकि थोड़ी चोट ज़रूर लगी है। आसपास की दुकान वालों ने भी दूर हटकर अपना बचाव किया
देखिये वीडियो कि कैसे गिरी दुकान।