राहुल गांधी बोले, कोरोना महामारी के दौर में मोदी सरकार की नीतियों के कारण गरीब और अमीर के बीच का फ़ासला बढा

Delhi


दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में सरकार की नीतियों के कारण गरीब और अमीर के बीच का फासला बढा है और इस दौरान जो भी कदम उठाये गये, उसका फायदा सरकार के चंद चहेते पूंजीपतियों को ही मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा मार गरीब को झेलनी पड़ी है और इस अवधि में उसकी आय 53 फीसदी घटी है, जबकि पैसे वालों की आय कई गुना बढ़ी है। गांधी ने ट्वीट किया, “कोविड महामारी पूरे देश ने झेली लेकिन ग़रीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं। अमीर-ग़रीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है।”

इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपे आंकड़े देते हुए कहा कि अत्यधिक गरीब, मध्यम वर्ग तथा अपर मध्यम वर्ग की आमदनी 20 फीसदी घटी है जबकि सबसे ज्यादा अमीर लोगों की आय 20 फीसदी बढ़ी है।