वन मंत्री सुबोध उनियाल ने 100 करोड़ के राफ्टिंग बेस स्टेशन की स्वीकृति पर जताया प्रधानमंत्री का आभार

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून। केंद्र सरकार की और से पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत ऋषिकेश के पास आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन की स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 100 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी। जिससे ऋषिकेश व आसपास क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलने के साथ आर्थिकी मजूबत होगी। जिस कारण यह बेस स्टेशन अंतराष्ट्रीय र्स्पधाओं का केंद्र बनेगा।

बताया कि सीजन के दौरान मुनिकीरेती, तपोवन व आसपास क्षेत्रों में जाम की विकट स्थिति बनी रहती है। इस योजना के तहत अवस्थापना विकास कार्यों से पर्यटकों और स्थानीय लोगांे को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां योग, आध्यात्म, ट्रैकिंग, एडवेंचर गेम के हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।