भाजपा ने थीम सोंग के जरिये धार्मिक भावनाओं को छेड़ने का कार्य किया है- डॉ : प्रतिमा सिंह प्रवक्ता कांग्रेस

Uttarakhand


देहरादून Big News Today Report By: Faizy

कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ: प्रतिमा सिंह ने भाजपा के थीम सोंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा ने थीम सोंग के जरिये धार्मिक भावनाओं को छेड़ने का कार्य किया है धार्मिक स्थलों को दिखाकर धर्म का इस्तेमाल करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है

Video: डॉ: प्रतिमा सिंह प्रवक्ता कांग्रेस

प्रतिमा सिंह ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव आयोग खामोश है चुनाव आयोग केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह कार्य कर रहा है प्रतिमा सिंह ने चुनाव आयोग से कार्यवाही और इस थीम सोंग को रोकने की माँग की ।