लम्पी वायरस: उत्तराखंड में आज एक दिन में 2005 पशु पाए गए संक्रमित और 14 पशुओं की हुई मौत, जानिए अबतक कितने पशु मरे और कितने हुए ठीक

Uttarakhand


देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

लम्पी वायरस का उत्तराखण्ड में भी प्रकोप बढ़ रहा है। इसको लेकर पशुपालन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रहीं है। एनिमल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज एक दिन में लम्पी वायरस की चपेट में आने वाले पशुओं की संख्या 2005 है जोकि एक बड़ा आंकड़ा है, 973 पशु ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 14 पशुओं की मौत भी हुई है। इसतरह कुल संक्रमितों की संख्या 19404 तक पहुंच गई है। और कुल मृतकों की संख्या 321 पर पहुंच गई है।

पशुपालन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक 17914 पशुओं को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। और अभियान के तहत 2लाख 35हज़ार 732 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।