देहरादून Big News Today
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और उत्तराखंड मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने एक संयुंक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा है कि जो पार्टी अपने पॉच साल के पॉच काम भी नही गिनवा पायी उसके पॉच विधायक भी नही बन सकते। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि
एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोषी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखण्ड की मौजूदा सरकार के पॉच साल के कार्यकाल के पॉच काम भी नही गिनवा पाये। दूसरी ओर हम दस मार्च को सरकार के गठन के बाद जिस टेबल पर मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ के हस्ताक्षर करेंगे उसी टेबल पर उत्तराखण्डी स्वाभीमान के लिए ‘‘चार धाम-चार काम’’ पर भी हस्ताक्षर किए जाऐगें।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि जो पार्टी अपने पॉच साल के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल दें वो कनफ्यूजड पार्टी नही है तो और क्या है? जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे देव स्थानम बोर्ड के गठन का काम करें और उसके पष्चात लाखों तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर उसे वापस लेले तो वह पार्टी कनफ्यूजड नही है तो और क्या है। जिस पार्टी ने तीन तिगाड़ा काम बिगाडा में से दो मुख्यमंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़ने के लायक तक नही समझा वह कनफ्यूजड नही है तो क्या है।?