देहरादून (Big News Today)
नई 5वी विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्यपाल ने वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शपथग्रहण कराएंगे। फिर प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के सदन में बाकी सभी विधायकों को शपथग्रहण कराई जाएगी। उन्ही में से बाद में किसी माननीय सदस्य को स्पीकर चुना जाएगा।
विधानसभा में सदन बुलाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कहना है कि राज्यपाल के आदेश के बाद प्रोटम स्पीकर की अधिसूचना जारी कर दी गई है और विधानसभा की पूरी तैयारी हैं।