कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्माणाधीन मोटर मार्ग का किया औचक निरीक्षण

Dehradun Uttarakhand


ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के श्यामपुर मुख्य मार्ग से अरावली आश्रम तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूरा करने व कार्य की उच्छ गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश की सरकार वचनबद्ध है उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में जो कार्य रह गए हैं वह योजनाबद्ध व क्रमबद्ध तरीके से पूरे होंगे।
अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर मुख्य मार्ग से अरावली आश्रम तक जाने वाले मोटर मार्ग में लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए इस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मोटर मार्ग के निर्माण को तय सीमा के साथ पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता पूर्वक सामग्री का इस्तेमाल किया जाए साथ ही अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से कहा है कि वह होने वाले विकास कार्यों में एक सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही विकास के कार्य संभव हो पाते हैं इस अवसर पर श्यामपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जगह-जगह स्वागत किया ।
अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग के कारण ही वह ऋषिकेश के विधायक बन पाए और प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व ने उन्हें कैबिनेट मंत्री की जिम्मेवारी दी है जिसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान रायवाला सागर गिरी, प्रधान गोहरिमाफी रोहित नौटियाल, राजेश जुगलान, अजय शाहू, कमल कुमार, बाबू प्रजापति, शांति थपलियाल,राम बहादुर छेत्री मौजूद थे।