यूक्रेन से लौटी छात्रा आयुषी राय का स्पीकर अग्रवाल ने किया स्वागत

Dehradun Uttarakhand


ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन से सुरक्षित घर वापस आई छात्रा आयुषी राय के के आवास विकास स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने आयुषी राय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं रूस यूक्रेन युद्ध के हालातों से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी भी ली।
 इस दौरान आयुषी राय ने यूक्रेन में युद्ध के हालातों से सुरक्षित घर लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कियाद्य आयुषी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही यूक्रेन में फंसे हजारों लोग सुरक्षित अपने देश वापस हो पा रहे हैं, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने यूक्रेन के हालातों के संबंध में भी आयुषी राय से जानकारी ली साथ ही उन्होंने छात्रा का हौसला भी बुलंद किया, आयुषी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह यूनिवर्सिटी से जब रोमानिया के लिए गाड़ी में बैठीं तो उन्हें भारतीय होने पर गर्व हुआ। कहा कि रोमानिया आने के लिए छात्रों से भरी चार बसें एक साथ चल रही थीं। सबसे आगे और सबसे पीछे वाली बस में भारतीय तिरंगा लगाया हुआ था। इस दौरान यूक्रेन की पुलिस और वहां की प्रशासन भी उनकी सुरक्षा में जुटी हुई थी। कहीं भी उनकी बसों को न रोकने के निर्देश दिए गए थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार यूक्रेन से भारतवासियों को सुरक्षित अपने देश वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर लगी हुई है, अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार भी उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित घर वापस लाएगी, विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री द्वारा भारतवासियों को अपने देश वापस लाने के लिए चलाए जा रहे हैं मिशन गंगा की सराहना रते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीरज गर्ग, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद तनु तेवतिया, द्वारिका भट्ट पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।