देहरादून
पुत्रवधु की हत्या की आरोपी कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूनम भगत के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज होने के बाद निलंबन की कार्यवाही की है। हरिद्वार के इस चर्चित मामले कांग्रेस पार्टी में भी चर्चा हो रही है।
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी कोंग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधू यशिका की कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष ने पुलिस को आत्महत्या की जानकारी दी थी वहीं बहु के मायके वालों ने हत्या की बात कहते हुए पति शिवम भगत और सास पूनम भगत सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति शिवम भगत को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सास और अन्य फरार चल रहे हैं।