सत्या फाउंडेशन ने संयोजक राजीव महर्षि के सहयोग से बांटा जरूरतमंदों को राशन

Uttarakhand


Photo: राशन वितरित करते हुए राजीव महऋषि एवं अन्य

देहरादून ( फैज़ान खान ‘फ़ैज़ी’ )

सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। संस्था के संयोजक और कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि के सहयोग से ये खाद्यान्न वितरण किया गया।

   राशन वितरण का यह कार्यक्रम कैंट क्षेत्र मैं बल्लूपुर चौक के नजदीक रखा गया था जिसमें जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। जोकि इस कोरोना काल में अपना व्यवसाय खो चुके हैं ।
Photo: संयोजक राजीव महर्षि

संयोजक राजीव महर्षि ने कहा कि कोरोना काल मे तमाम लोगों के कारोबार और रोजगार प्रभावित हुए हैं। कोरोना की चपेट में आकर भी कई परिवार पीड़ित हुए हैं। पीड़ित और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए संस्था लगातार कोशिश करती रही है। राशन वितरण कार्यक्रम में उदयवीर नेगी, दीपिका नेगी किशन पाल सिंह, संगीता रावत, और मोनिका नेगी आदि भी उपस्थित रहे।