दून में विभिन्न पुलिस बैरियर से गुजरने वाले लोग की भी जल्द कोविड-19 जांच शुरू होगी सीएमओ ने लिखा एसएसपी को पत्र

Uttarakhand


दून में विभिन्न पुलिस बैरियर से गुजरने वाले लोग की भी जल्द कोविड-19 जांच शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शहर के 10 पुलिस बैरियर पर आवाजाही करने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 जांच के लिए सहयोग मांगा गया है। सीएमओ ने बैरियर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने का आग्रह किया है। बताया कि इन बैरियर पर रेपिड एंटीजन टेस्ट के जरिये कोविड-19 की जांच की जाएगी। वहीं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सीएमओ की ओर पत्र मिला है। पुलिस बैरियर पर जल्द ही सैंपलिंग शुरू कराई जाएगी। वहीं पुलिस ने कोविड कफ्यरू के उल्लंघन में 74 वाहन सीज, 133 कोर्ट चालान किए।