सचिवालय में ई-ऑफिस पर काम शुरु, जल्द ही पुलिस महकमा होगा ई-ऑफिस

Uttarakhand


आईपीएस अमित सिन्हा, निदेशक आईटीडीए

देहरादून
कामकाज में तेज़ी और पारदर्शिता लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार विभागीय कामकाज को ई-ओफिस से जोड़ रही है. सचिवालय में पूरी तरह से ई-ओफिस से काम शुरु हो गया है. आईटी विभाग के आटीडीए की टीम उसको फाईऩल टल देने में लगी है. 25 दिसंबर से सचिवालय में सारा कामकाज ई-ऑफिस के जरिए होगा यानि ना तो फाईलों का मूवमेंट होगा और ना कोई सेक्शन और ना ही कोई अधिकारी फाईल पर कुंडली मार सकेंगे. यहां तक कि सेक्शन से तैयार होकर कौऩ सी फाईल कब चली और किसी अधिकारी ने क्या नोटिंग की है वो भी ओऩलाईऩ रिकोर्ड में रहेगा।

आईटीडीए बिल्डिंग आईटी पार्क


आईटी विभाग के आईटीडीए यानि इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट एजेंसी सारे विभागों को ई-ऑफिस से जोड़ने पर काम कर रही है. पुलिस महकमें को भी ई-ऑफिस से जो़ड़ने की तैयारी चल रही है. आईटीडीए के निदेशक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ई-ऑफिस के सारे काम का निर्देशन और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अमित सिन्हा कहते हैं कि आईटीड़ीए भी पूरी तरह से ई-ऑफिस पर काम कर रहा है. देहरादून कलक्ट्रेट भी ई-ऑफिस पर आ चुका है. राज्य के सभी जिलों को ई-ऑफिस से जोड़ा जाएगा.

आईटी विभाग के सचिव वरिष्ठ आईएएस अफसर आरके सुधांशु कहते हैं कि मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विभागीय कामकाज में पारदर्शिता, तेज़ी और सुशासन लाने के लिए लगातार निर्देशित कर रहे हैं । मुख्यमंत्री के विजन को ध्यान में रखकर ही आईटी विभाग का काम कर रहा है। ई-ऑफिस पर काम करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।