देहरादून ( Report By: Faizan Khan / Shabnoor )
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस एक मित्र पुलिस है और अपराधियों के लिए सख्त पुलिस है। लेकिन इस कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस का लगातार मानवता और इंसानियत से भरा चेहरा विभिन्न स्तरों पर सामने आ रहा है। ऐसी ही एक मिसाल कायम की है डालनवाला थाने में तैनात सिपाही मोहन सिंह ने। सिपाही मोहन सिंह ने नेहरू कॉलोनी निवासी पार्षद विपिन राणा को अपना प्लाज़्मा डोनेट करके जान बचाने में बड़ा योगदान दिया है। हालांकि अभी कोविड संक्रमित विपिन राणा अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। सभी के सुखदुःख में काम आने वाले नामित पार्षद विपिन राणा को लेकर पूरे क्षेत्र में दुःख है और सभी उनके जल्दी ठीक होकर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। सिपाही मोहन सिंह के योगदान की भी लोग सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, कोविड-19 कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून से कांस्टेबल- 943 मोहन सिंह, ( कोतवाली डालनवाला) को सूचना प्राप्त हुई कि कॉविड मरीज विपिन राणा, उम्र 47 वर्ष कैलाश अस्पताल में एडमिट हैं। जिनकी स्थिति काफी खराब है ,-जिनके जीवन को बचाने के लिए एक यूनिट A+ प्लाज्मा की आवश्यकता है। इस सूचना पर कांस्टेबल मोहन सिंह द्वारा सेवा भाव से कोविड मरीज़ विपिन राणा को कोरोनावायरस से बचाने हेतु एक यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया गया। जिसकी कैलाश अस्पताल डॉक्टर एवं पीड़ित के परिजनों द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गई है।