देहरादून ( Big News Today)
रविवार को हल्द्वानी में एक निजी होटल में उत्तराखंड प्रांतीय भौतिक चिकित्सा संघ ने निम्न बिंदुओं पर चर्चा की।
1- कैडर पुनर्गठन की फाइल जो की शासन स्तर पर लंबित है इसको लागू करवाना।

2- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ़िज़ियोथेरिपिस्ट के पदों का सर्जन हो।
3- स्लाइड हेल्थ केयर बिल को केंद्र एवं यूपी की भाँति लागू करवाना।
4- पदोन्नति के लिए वार्ता।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक त्यागी एंव प्रदेश महासचिव मुनीश रस्तोगी द्वारा संघ को पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि जल्द ही शासन स्तर पर इस कार्य को पूरा करने में संघ पूरा प्रयास करेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश शाह , उपाध्यक्ष रवि शंकर जोशी , कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार , संगठन मंत्री विकास धसमाना, शिल्पा पाठक , मनीष कांडपाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।